कोलकाता में पिता-पुत्र की डेंगू से मौत
कोलकाता, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| कोलकाता में 12 घंटों के अंदर डेंगू की वजह से हुई पिता-पुत्र की मौत के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने पुत्र की मौत डेंगू से होने को खारिज किया है। अधिकारियों ने दावा किया कि पिता राज्य के बाहर ही डेंगू से पीड़ित हो सकते हैं। हालांकि, घोष के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि जांच रिपोर्टों के अनुसार दोनों की मौत डेंगू से हुई है।
दक्षिणी कोलकाता में कसबा निवासी सिद्धार्थ घोष (53) की मौत सात सितंबर को तीन बजे निजी अस्पताल में हो गई, जबकि उनके 13 वर्षीय बेटे दीप की मौत भी उसी दिन 1.30 बजे बाल स्वास्थ्य संस्थान में हो गई।
दीप के मृत्यु प्रमाण पत्र में बाल स्वास्थ्य संस्थान ने कहा कि डेंगू से पीड़ित होने की वजह से उसके हृदय ने काम करना बंद कर दिया साथ ही वह दिमागी बुखार की चपेट में भी था।
कोलकाता नगर निगम के सदस्य मेयर अतिन घोष ने कहा कि उसके पिता तनाव में थे, क्योंकि वह बेटे के मिर्गी की वजह से परेशान थे और उसकी मौत इन दोनों कारणों से जुड़ी हो सकती है।
अतिन ने शनिवार को कहा कि सिद्धार्थ उपचार के लिए चेन्नई गए थे, जहां वह बुखार की चपेट में आए। उन्होंने कहा कि डेंगू के मामले को रोकने के लिए हर कोशिश की जा रही है।