राष्ट्रीय

बिहार : निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में 4 मजदूरों की मौत

सीवान, 9 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार के सीवान जिले के महादेवा क्षेत्र में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में कथित रूप से दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, एक निर्माणाधीन घर में बन रहे सैप्टिक टैंक में चार मजदूर सेंटरिंग खोलने के लिए अंदर गए। इसके बाद मजदूरों की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, उसके बाद आवाज आनी बंद हो गई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

पुलिस और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद चारों मजदूरों को टैंक से बाहर निकाला गया और सीवान के सदर अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान महोदीपुर निवासी डब्लू कुमार (30), भरत राम (28), हलचल राम (27) और गोपालापुर के अरमान खान (23) के रूप में की गई है।

सीवान के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दम घुटने से मौत होने की संभावना बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

मृत मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 23-23 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close