सीबीएसई की समिति गुरुग्राम छात्र हत्याकांड की जांच करेगी
नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार को कहा कि उसने गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र की निर्मम हत्या की जांच के लिए एक समिति गठित की है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस हत्या को ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ कहा है।
दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न का शव स्कूल के शौचालय में मिला था। उसका गला रेता गया था और उसके शव के पास एक चाकू पाया गया था।
सीबीएसई ने कहा, हमने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है।
अधिकारी ने कहा कि मामले में और विवरण बाद में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल शनिवार शाम तक बोर्ड को इस मामले में अपना जवाब दाखिल कर देगा।
जावड़ेकर ने कहा, एक सात वर्षीय छात्र की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के लिए बच्चों की सुरक्षा को लेकर चेतावनी हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, जांच जारी है और पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुझे उम्मीद है कि मामले में न्याय होगा।
जावड़ेकर ने साथ ही कहा कि यह हर स्कूल के लिए चिंता का विषय है।