हमसफर एक्सप्रेस से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 कोच हटेंगे
लनखऊ, 9 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेलवे 24 दिसंबर से बढ़नी और बस्ती के रास्ते से होकर चलने वाली दो जोड़ी हमसफर एक्सप्रेस से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोचों का संचालन बंद करेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि तकनीकी कारणों से बढ़नी से होकर जाने वाली गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक और बस्ती से होकर जाने वाली गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस में लगाए जा रहे दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों का संचालन 24 दिसंबर से बंद किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत 12571 हमसफर एक्सप्रेस में 24 दिसंबर से और आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 12572 हमसफर एक्सप्रेस में दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों को 25 दिसंबर से नहीं लगाया जाएगा।
संजय ने कहा कि इसी प्रकार 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस में 26 दिसंबर से और आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 12596 हमसफर एक्सप्रेस में दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों को 27 दिसंबर से नहीं लगाया जाएगा।