Main Slideराष्ट्रीय

डेरा की खोदाई में मिली गुप्‍त तिमंजिला गुफा, सर्च ऑपरेशन में मिल रही चौंकाने वाली चीजें

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा में पुलिस के सर्च ऑपरेशन में रोज सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। गुरमीत राम रहीम की गुफा की तीसरी मंजिल पर 50 फीट क्षेत्र में खोदाई का काम जारी है। यहां नई मिट्टी डाले जाने के निशान के बाद खोदाई की जा रही है।

गुफा से गर्ल्स हॉस्टल और साध्वी निवास की ओर जानेवाले गोपनीय रास्‍ते का पता चला है। इसे बहुत शातिराना तरीके से छिपाया गया था। डेरा में विस्फोटक फैक्टरी भी मिली है। इसे सील कर दिया गया है। यहां भारी मात्रा में विस्फोटक और पटाखे भी मिले हैं। इस गोपनीय गुफा के अंदर एके 47 राइफल की मैगजीन का बॉक्स भी मिला है। साथ ही गुरमीत राम रहीम के बेटे जसमीत की कोठी की भी तलाशी शुरू हो गई है। सर्च टीमें डेरा परिसर में राम रहीम के अन्य परिवारीजनों के यहां भी जांच कर रही हैं।

गुरमीत राम रहीम की गुफा और डेरा 12 एकड़ क्षेत्र में फैला है। नए राज सामने आने से सर्च टीमें और विशेषज्ञ भी अचरज में हैं। उत्तराखंड के रुड़की से भूगर्भ विशेषज्ञों की एक टीम भी डेरे में मौजूद है। पूरे डेरे को अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस ने अपने कब्जे ले रखा है।

पहले दिन के ऑपरेशन के दौरान कई खुलासे हुए थे। डेरे में सुरंग होने का अंदेशा भी है। आज इन सुरंगों का पता लगाने की पुरजोर कोशिश रहेगी। शक है कि इन सुरंगों से होकर डेरा से आपत्तिजनक सामान बाहर भेजा जा चुका है। इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम की गुफा के और राज सामने आएंगे।

जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने बताया कि डेरे में अवैध विस्फोटक और पटाखा फैक्टरी पकड़ी गई है। यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक और पटाखे मिले हैं। फैक्ट्री और पटाखों को सील कर दिया गया है। पूरी फैक्टरी परिसर को सर्च टीमों ने अपने घेरे में ले लिया है। फोरेंसिंक टीमों ने भी वहां जांच कर नमूने लिये।

दूसरे दिन का सर्च ऑपरेशन शुरू होने से पहले जिला उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों और ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की बैठक कर रणनीति तैयार की गई। इसके बाद करीब सवा नौ बजे सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। पहले दिन के सर्च ऑपरेशन में कई खुलासे हुए। पहले दिन डेरा परिसर में संदिग्ध हालत में 5 लड़के मिले। इनमें से दो नाबालिग बच्चों को बाल संरक्षण टीम को सौंपा गया व अन्य तीन को पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा है। इसके अलावा डेरे में कंट्रोल रूम और तीन कमरों को सील किया। इसके अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। बाद में बताया गया कि ये बड़े पटाखे हैं। ये पटाखे 80 बड़े कागज के डिब्बों में रखे हुए थे।

गुरमीत की गुफा की एक झलक ही उसके विलासी जीवन की कहानी बयान कर देती है। गुफा में 10 से अधिक कमरे हैं और इस तिमंजिली गुफा में लिफ्ट भी लगी है जो बेसमेंट से सीधे छत पर बने गार्डन तक पहुंचती है। सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि गुफा में प्रवेश के बाद इसका एक रास्ता बीच की मंजिल पर खुलता है, जहां बीच में हाल नुमा बड़ा कमरा है। इस हाल के चारों तरफ कमरे हैं।

प्रत्येक कमरा बड़े होटल की तर्ज पर सुसज्जित है। इन्हीं कमरों के नीचे बेसमेंट में इसी डिजाइन के कमरे बने हुए हैं। अति आधुनिक सुविधाएं इन कमरों में दी गई हैं। बाबा की पोशाकें,  महंगे जूते भी यहां रखे हुए हैं। यहां तक सोफे भी बहुत उच्च क्वालिटी के हैं। गुफा जैसा यहां कुछ भी नहीं है। यह महल है और इसके ऊपर के हिस्से में बड़ा स्वीमिंग पुल और गार्डन है।

200 एकड़ में बनी करीब एक हजार इमारतें

डेरा सच्चा सौदा की सिरसा में 766 एकड़ जमीन है। इनमें से 200 एकड़ जमीन पर करीब एक हजार इमारतें बनी हैं। इनमें रिजॉर्ट, सिनेमा, कोठियां, फ्लैट्स, कैंटीन, दुकानें, प्रशासनिक भवन से लेकर अलग-अलग विंग के भवन बने हुए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close