राष्ट्रीय

डेरा से शवों के लखनऊ भेजे जाने की जांच के आदेश

चंडीगढ़, 8 सितंबर (आईएएनएस)| हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को उन रपटों की जांच करने का आदेश दिया, जिनमें कहा गया है कि सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रशासन ने अतीत में 14 शवों को लखनऊ स्थित एक मेडिकल कॉलेज भेज दिया था।

विज ने कहा, मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई हैं कि डेरा से 14 शव लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए थे। यदि ऐसा हुआ है, तो इसकी औपचारिकता पूरी होनी चाहिए थी। शवों को भेजने के कारण का हरहाल में पता किया जाना चाहिए। मामले की जांच के लिए और मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि विज भी डेरा पर मेहरबानी कर चुके हैं। उन्होंने खेल संबंधी गतिविधियों के लिए डेरा को पिछले वर्ष 50 लाख रुपये अनुदान दिया था।

मंत्री ने कहा कि वह पिछले वर्ष डेरा द्वारा आयोजित एक खेल आयोजन में हिस्सा लेने गए थे, जहां उन्होंने अनुदान की घोषणा की थी।

विज ने स्पष्ट किया, यह अनुदान गुरमीत राम रहीम सिंह को नहीं दिया गया था। यह डेरा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close