डिजिटल कैमरा ऑर्डर किया था पर फ्लिपकार्ट ने दे दिया पत्थर और खिलौना
हैदराबाद। हैदराबाद के बिजनेसमैन को फ्लिपकार्ट से हजारों का चूना लग गया है। 24 साल के इस बिजनेसमैन विनय ने फ्लिपकार्ट से एक डीएसएलआर कैमरे का ऑर्डर किया था, लेकिन जब उन्हें अपना पार्सल मिला तो वह हैरान और ठगे रह गए।
दरअसल, उनके पार्सल में कोई डीएसएलआर कैमरा नहीं भेजा गया, बल्कि पत्थर और एक बच्चों के खेलने का कैमरा था।
तब उन्होंने ग्राहक सेवा अधिकारी से इसकी शिकायत की। जब ग्राहक सेवा अधिकारी से भी उन्हें कोई सहायता नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। विनय हैदराबाद के नागोल में ममता नगर कॉलोनी में रहते हैं। राइस मिल मशीनरी बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं।
उन्होंने डीएसएलआर कैमरा ऑर्डर किया था। विनय ने यह डीएसएलआर 4 सितंबर को ऑर्डर किया था। उन्होंने कैनन का डिजिटल कैमरा (कैनन ईओएस 700 डी) ऑर्डर किया था।
इसकी कीमत 41 हजार रुपए है। यह पैसे उन्होंने क्रेडिट कार्ड के जरिए दिए थे। 5 सितंबर की शाम को विनय को यह पार्सल मिला। विनय ने एलबी नगर पुलिस थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।