कोपा डो ब्रासील के पहले चरण में क्रूजेरो, फ्लेमेंगो का मैच ड्रॉ
रियो डी जनेरियो, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| उरुग्वे के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जॉर्जियन डे अरास्केटा के अंतिम समय पर किए गए गोल की बदौलत क्रूजेरो का कोपा डो ब्रासील फाइनल के पहले चरण में फ्लेमेंगो के खिलाफ खेला गया मैच ड्रॉ हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए मैच में फ्लेमेंगो ने 75वें मिनट में लुकास पाक्वेटा के शानदार गोल की मदद से 1-0 की बढ़त ले ली थी।
मैच खत्म होने में नौ मिनट का समय बाकी था, तभी फ्लेमेंगो के गोलकीपर थियागो, अरास्केटा के गोल को नहीं रोक पाए और स्कोर बराबर हो गया। इस प्रकार यह मैच दोनों टीमों के बीच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
इस मुकाबले का दूसरा चरण 27 सिंतबर को क्रजेरो के मिनेरियो स्टेडियम में खेला जाएगा।
फ्लेमेंगो की नजरें चौथी बार कोपा डो ब्राजील का खिताब अपने नाम करने पर है, जबकि क्रजेरो की टीम पांचवीं बार ट्रॉफी जीतना चाहती है।