बुधराम मेमोरियल टूर्नामेंट में ढाका, स्पोर्टिग की जीत
नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| सातवें बुधराम राजपूत मेमोरियल अंडर-17 टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। इसमें से एक मैच में ढाका क्रिकेट अकादमी ने डी. ए. वी पूसा रोड पर जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मैच में स्पोर्टिग क्लब ने एल.बी.शास्त्री कोचिंग सेंटर को हरा दिया।
ढाका क्रिकेट अकादमी ने डी. ए .वी पूसा रोड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर मे 293 रनों का स्कोर खडा किया, जिसमे सिद्धार्थ गांधी ने 60 और यश ने 51 रनो की पारी खेली। सागर ने 3 विकेट लिए।
इसके जवाब मे डी.ए.वी के अभिनव ने 53 गेंदो पर ताबड़तोड़ 125 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला पाये। सिद्धार्थ को 2 विकेट मिले, वहीं ढाका ने मैच पर 76 रन से कब्जा किया। इस मैच में डी.ए.वी के अभिनव को मैन ऑफ द मैच और ढाका के सिद्धार्थ च्वाईस ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच मे स्पोर्टिग क्लब ने टॉस जीतकर एल.बी.शास्त्री कोचिंग सेंटर की टीम को 35.5 ओवर मे 148 रन पर समेटा। इसमें दानिश पचेरवाल ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, वहीं आर्यन डोगरा ने 3 और शिवम भारद्वाज ने 2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में स्पोर्टिग क्लब ने सागर शर्मा की 56 और शिवम भारद्वाज की 37 रनों की पारी की मदद से 25 ओवर मे 3 विकेट खोकर 150 रन बना कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। शिवम भारद्वाज को वार स्पोर्टस मैन ऑफ द मैच और दानिश पचेरवाल को कम्पीटीटर ऑफ द मैच चुना गया।