Uncategorized

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 25 अंक ऊपर

मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 24.78 अंकों की तेजी के साथ 31,687.52 पर और निफ्टी 4.90 अंकों की तेजी के साथ 9,934.80 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 31.41 अंकों की तेजी के साथ 31,694.15 पर खुला और 24.78 अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 31,687.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,763.70 के ऊपरी और 31,619.00 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। लार्सन एंड टूब्रो (4.07 फीसदी), भारती एयरटेल (1.45 फीसदी), कोटक बैंक (1.22 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.98 फीसदी) और आईटीसी (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.29 फीसदी), डॉ. रेड्डी (2.93 फीसदी), सन फार्मा (1.87 फीसदी), बजाज-ऑटो (1.76 फीसदी) और इंफोसिस (1.25 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.75 अंकों की तेजी के साथ 9,958.65 पर खुला और 4.90 अंकों या 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 9,934.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,963.60 के ऊपरी और 9,913.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 69.11 अंकों की गिरावट के साथ 15,754.75 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 13.43 अंकों की गिरावट के साथ 16,335.52 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले प्रमुख सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (1.88 फीसदी), औद्योगिक (0.73 फीसदी), तेज खपत उभोक्ता वस्तुएं (0.46 फीसदी), दूरसंचार (0.39 फीसदी) और बैंकिंग (0.03 फीसदी) रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (1.54 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं(0.92 फीसदी), बिजली (0.90 फीसदी), तेल एवं गैस (0.57 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.51 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,098 शेयरों में तेजी और 1,539 में गिरावट रही, जबकि 122 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close