आरएफवाईएस फुटबाल टूर्नामेंट में आईआईटीएम की बड़ी जीत
नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| मोहित मित्तल की शानदार हैट्रिक की बदौलत इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन इन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईआईटीएम) ने रिलायंस यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन शुक्रवार को चौधरी ब्रह्म प्रकाश चौधरी इंजीनियरिंग कॉलेज को 6-0 से हरा दिया। आईआईटीएम ने पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बना ली थी। इस हाफ में स्पर्श कुमार श्रीवास्तव ने 24वें और मोहित ने 30वें मिनट में गोल किए। दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के छह मिनट बाद दिनेश बत्रा ने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद 49वें मिनट में गोल कर सौरव नेगी ने स्कोर 4-0 कर दिया। मोहित ने 55वें और 58वें मिनट में गोल कर आईआईटीएम की 6-0 से जीत पक्की कर दी। मोहित को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला।
एक अन्य मैच में गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कामर्स ने जग्गनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस (रोहिणी) को 8-0 से हराया। वंश नारंग, रेयांश मदान और कदर्प राणा ने दो-दो गोल किए।
शहीद भगत सिंह कॉलेज ने भी भाष्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेज पर 4-0 से जीत हासिल की। इस मैच में शिवम चौधरी ने हैट्रिक लगाई।
आरवाईएस टूर्नामेंट अपने अस्तित्व के दूसरे साल में है और इसके मैच देश भर के 17 शहरों में खेला जाते हैं। कुल 4,390 स्कूल, कालेज और इंस्टीट्यूट अपने-अपने शहरों में जारी बादशाहत की जंग में शामिल हैं। हर वर्ग का विजेता नेशनल राउंड में हिस्सा लेगा।
यह टूर्नामेंट फीफा नियमों के आधार पर खेला जा रहा है और इसके मैचों की अवधि आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित की जाती है। सभी मैचों में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के मान्यता प्राप्त रेफरी हिस्सा लेते हैं।