अन्तर्राष्ट्रीय
मेक्सिको के बाद ग्वाटेमाला में भूकंप के झटके
ग्वाटेमाला सिटी, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| मेक्सिको में आए भूकंप के बाद शुक्रवार को ग्वाटेमाला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेस्मोलॉजी, वल्कानोलॉजी, मीटिरियोलॉजी और हाइड्रोलॉजी की प्राथमिक सूचना में ग्वाटेमाला में भूकंप की पुष्टि की गई।
सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि तीन घंटों के भीतर मेक्सिको, ग्वाटेमाला, पनामा, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारागुआ, होंडूरास और इक्वाडोर में सुनामी आ सकती है।
हालांकि, अभी ग्वाटेमाला में भूकंप से जान एवं माल की हानि के बारे में पता नहीं चल पाया है।