मेक्सिको में 8 तीव्रता का भूकंप
मेक्सिको सिटी, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| मेक्सिको में शुक्रवार को एक भारी भूकंप के झटके दर्ज किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता आठ दर्ज की गई।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके ग्वाटेमाला सिटी तक महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 8.0 और गहराई 33 किलोमीटर मापी गई।
‘सीएनएन’ के अनुसार, भूकंप मेक्सिको के ट्रेस पिकोस से 120 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर के तट पर दर्ज किया गया।
सुनामी चेतावनी केंद्र ने मेक्सिको, ग्वाटेमाला, पनामा, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारागुआ, हौंडुरास और यहां तक कि इक्वाडोर के समुद्र तटों पर भी तीन घंटों के भीतर सूनामी की लहरों के दस्तक देने की चेतावनी जारी है।
भूकंप के कारण मैक्सिको की राजधानी में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
‘सीएनएन’ ने ग्वाटेमाला की सीमा के पास स्थित मेक्सिकी राज्य चियापास में समुद्र किनारे स्थित दो होटलों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।