पीएम मोदी के मंत्री का बयान, अपने देश से बीफ खाकर भारत आएं विदेशी पर्यटक
नई दिल्ली। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रीमंडल में हाल ही में शामिल हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस ने बीफ को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत आने वाले विदेशी पर्यटक अपने देश से बीफ खाकर भारत आएं। एक सवाल का जवाब देते हुए अल्फोंस ने यह बयान दिया।
ज्ञात हो कि रविवार को ही मोदी कैबिनेट में केजे अल्फोंस ने मंत्री पद की शपथ ली है। अल्फोंज भुवनेश्वर में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के 33वें सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। जहां उनसे पूछा गया कि कई राज्यों में अब गोमांस पर बैन लग गया है क्या इस बैन का देश के टूरिज्म सेक्टर पर असर नहीं पड़ेगा? जिसके जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि विदेशी पर्यटक अपने देश में गोमांस खा सकते हैं, और भारत आने से पहले वे गोमांस खाकर आएं।
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह बीफ को लेकर उनका दूसरा बड़ा बयान है। हाल ही में उन्होंने यह कहा था कि केरल के लोग बीफ खा सकते हैं। जब मीडिया ने उनसे उनके पिछले बयान के बारे में पूछा, तो अल्फोंज ने कहा, यह बिना सिर-पैर की बात है। मैं खाद्य मंत्री नहीं हूं, जो यह फैसला लूं।