राष्ट्रीय
बाबा रामदेव के साबुन विज्ञापन पर रोक, दूसरे साबुन को बताया था अप्राकृतिक
मुंबई। योग गुरू बाबा रामदेव अक्सर अपनी कंपनी के उत्पाद को प्राकृतिक बताया करते हैं। इस मामले में बाबा रामदेव का साबुन विवादों में आ गया है। दूसरे कंपनियों के साबुनों को खराब, हल्का बताने और अपने प्रोडक्ट को अच्छा बताने वाले विज्ञापन पर बाम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी। इसके पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राम देव के नोएडा फूड पार्क पर रोक लगा दी थी। बाम्बे हाई कोर्ट ने अगले आदेश तक विज्ञापन पर रोक लगाई है।
इस मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी। एफएमएसजी हिंदुस्तान यूनीलीवर के साबुनों को कमतर दिखाने और पतंजलि के साबुन को बढ़िया बताने पर कोर्ट यह कारवाई की है इसके साथ ही कोर्ट ने यह आदेश भी दिया है जब तक अगली सुनवाई नहीं हो जाती तब तक इस विज्ञापन को आॅन एयर न किया जाय। इस विवादित विज्ञापन में हिन्दुस्तान यूनीलीवर के पोडक्ट लक्स, पीयर्स, लाइफबाॅय और डव को विशेष निशाना बनाते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने पतंजलि साबुन को ही इस्तेमाल करने की हिदायत ही गई है। विज्ञापन 2 सितंबर से प्रसारित हो रहा थ