अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी सदन में स्व-चालित वाहनों के लिए कानून पारित

वाशिंगटन, 7 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) ने स्व-चालन तकनीक के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए एक विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया है। ‘द वर्ज’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द सेफ्टी इंश्योरिंग लाइव्स फ्यूचर डिप्लायमेंट एंड रिसर्च इन व्हेकिल इवोल्यूशन’ या ‘सेल्फ ड्राइव एक्ट’ नामक अधिनियम को सीनेट पहुंचा दिया गया है। अगर यहां यह पास हो जाता है, तो यह अमेरिका में स्व-चालित कारों के लिए पहला राष्ट्रीय कानून हो सकता है।

सेल्फ ड्राइफ एक्ट का लक्ष्य स्व-चालित कारों के विनियमन के लिए एक संघीय ढांचा स्थापित करना है।

वर्तमान में कार निर्माण कंपनियां जो स्व-चालन तकनीक का परीक्षण करती हैं, उन्हें छूट के लिए नेशनल हाईवे और ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएचटीएसए) को संघीय मोटर वाहन सुरक्षा मानकों को आवेदन करना होता है।

वहीं, गूगल, फोर्ड, उबर, लिफ्ट और वोल्वो सहित विभिन्न कंपनियों के एक समूह सेल्फ ड्राइविंग कोलिशन फॉर सेफर स्ट्रीट्स ने बयान जारी कर इस काननू को पारित करने के लिए सदन का आभार जताया है।

उन्होंने कहा, स्व-चालित वाहन सुरक्षा में वृद्धि के साथ ही असक्षम लोगों तक बेहतर परिवहन की पहुंच को बढ़ा सकते हैं।

यह कानून हालांकि कंपनियों को सार्वजनिक सड़कों पर मन-मुताबिक परीक्षण की छूट नहीं देता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close