टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया खिसकर कर पांचवें स्थान पर
दुबई, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने के बाद आस्ट्रेलिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान नीचे खिसक गई है। आईसीसी द्वारा गुरुवार को जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया को पांचवां स्थान मिला है।
आस्ट्रेलिया ने सीरीज की शुरुआत 100 अंकों के साथ चौथे स्थान से की थी। मीरपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पूर्व नंबर-1 टीम को मात दी थी।
आस्ट्रेलिया के अब 97 अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन वह दिशमलव अंकों से आस्ट्रेलिया से पीछे है।
आस्ट्रेलिया को चौथे स्थान से आगे आने के लिए 1-0 से सीरीज जीतने की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई और उसे एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा।
टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम 125 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि 105 अंकों के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर बनी है।
पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को हराकर सभी को हैरान करने वाली बांग्लादेश को पांच अंकों का फायदा हुआ है। उसके अब 74 अंक हो गए हैं, हालांकि वह नौवें स्थान पर ही बनी हुई है। 10वां स्थान जिम्बाब्वे को हासिल है।