बीएसएफ ने बांग्लादेश जा रही खांसी की दवाईयां जब्त की
अगरतला, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने गुरुवार को उत्तरी त्रिपुरा में खांसी की दवा की 53,600 बोतलें जब्त कीं। इन बोतलों की कुल कीमत 69 लाख रुपये है। बीएसएफ के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग और राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने अम्बासा में एक ट्रक से इन बोतलों को जब्त किया।
ट्रक के चालक और उसके साथ देने वाले तस्कर मौके से फरार हो गए। बीएसएफ और डीआरआई के अधिकारियों द्वारा वाहन को रोकने का इशारा दिए जाने पर ही सभी आरोपी फरार हो गए।
अधिकारी ने कहा कि इस साल जनवरी से अब तक बीएसएफ ने कुल फेंसेजडल सिरप की कुल 1.73 लाख बोतलें जब्त की हैं। ये सभी बांग्लादेश ले जाई जा रही थीं और उनकी कुल कीमत 2.20 करोड़ रुपये है।
इन बोतलों को पश्चिम बंगाल और चार अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के मार्गो से बांग्लादेश ले जाया जाता है।
बांग्लादेश के साथ भारत की सीमा की लंबाई 4,096 किलोमीटर है, जो पश्चिम बंगाल (2,216 किलोमीटर), त्रिपुरा (856 किलोमीटर), मेघालय (443 किलोमीटर), मिजोरम (318 किलोमीटर)और असम (263 किलोमीटर) से जुड़ी हुई है।
सीमा का अधिकतर हिस्सा पहाड़ियों से घिरा हुआ है और इस कारण घुसपैठियों और गैर-कानूनी अप्रवासियों को आसानी से आर-पार जाने में मदद मिलती है।