नारदा मामले में कोलकाता के मेयर से पूछताछ
कोलकाता, 7 सितंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नारदा स्टिंग मामले में गुरुवार को कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी से पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, सोवन चटर्जी हमारे कोलकाता के निजाम पैलेस कार्यालय में आए। उनसे नारदा स्टिंग मामले में उनकी भूमिका और भागीदारी के बारे में पूछताछ की गई।
इस मामले में दर्ज एफआईआर में चटर्जी के साथ ही तृणमूल कांग्रेस के एक दर्जन वरिष्ठ नेताओं का नाम है। नारदा न्यूज पोर्टल द्वारा किए गए इस स्टिंग में वीडियो क्लिप में नेता फर्जी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए पैसे लेते दिख रहे हैं।
चटर्जी पश्चिम बंगाल के पर्यावरण, अग्निशमन, आपात सेवाओं और आवास मंत्री भी हैं। उन्हें जांच के लिए सीबीआई की तरफ से पहले दो बार सम्मन भेजा गया था, लेकिन वे अधिक समय की मांग करते हुए जांच से बचते रहे।
प्रवर्तन निदेशालय ने भी उनसे 10 अगस्त को पूछताछ की थी, जो इस मामले की समानांतर जांच कर रही है।
कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा मामले की प्रारंभिक जांच के आदेश के एक महीने बाद जांच एंजेसी ने 17 अप्रैल को 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के राज्य के कई मंत्री व सांसद शामिल हैं।