अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की की प्रथम महिला बांग्लादेश में रोहिंग्या मुस्लिमों से मिलने पहुंचीं

ढाका, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोगान व विदेश मंत्री मेलवुत कावुसोग्लु गुरुवार को रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय से मिलने के लिए बांग्लादेश पहुंचे। रोहिग्या म्यांमार के रखाइन राज्य में जारी हिंसा के कारण वहां से पलायन कर बांग्लादेश पहुंचे हैं। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने कहा कि एमिन व कावुसोग्लु अलग-अलग पहुंचे। उनके म्यांमार सीमा के करीब कॉक्स बाजार जिले में शरणार्थी शिविरों का दौरा करने का कार्यक्रम है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.एच. महमूद अली व विदेश राज्य मंत्री शहरीर आलम भी तुर्की के प्रतिनिधिमंडल के साथ होंगे।

रखाइन राज्य में 25 अगस्त को सुरक्षा चौकियों पर विद्रोहियों के हमले के बाद सेना की आक्रामक कार्रवाई से बचने के लिए हजारों की संख्या में रोहिंग्या समुद्र, सड़क व नदी मार्गो के जरिए बांग्लादेश पहुंच रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 13 दिनों में बांग्लादेश में कम से कम 1,46,000 रोहिंग्या मुस्लिम पहुंच चुके हैं।

म्यांमार में 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

बांग्लादेश में 300,000 से 500,000 रोहिंग्या रह रहे हैं, जिसमें से सिर्फ 32,000 को शरणार्थी दर्जा प्राप्त है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close