खेल

नई दिल्ली में आयोजित होगी 15वीं अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज चैम्पियनशिप

नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रोद्यौगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी-एचसीएल ने गुरुवार को दिल्ली में 12 सितम्बर से 15वें अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज चैम्पियनशिप की घोषणा की है। इस चैम्पियनशिप का आयोजन यहां जेडब्ल्यू मैरियट होटल में होगा।

विश्व भर से करीब 700 खिलाड़ी और 20 अंतर्राष्ट्रीय टीमें इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी। इसमें इजरायल, स्वीडन, डेनमार्क, मिस्र, रूस और पोलैंड शामिल हैं।

इटली के गियोर्गियो डुबोइन (20वीं विश्व वरीयता प्राप्त) और नोबेटरे बोच्ची (30वीं विश्व वरीयता प्राप्त) जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे।

एचसीएल कोर्पोरेशन की निदेशक किरन नाडर ने कहा, लोकप्रिय धारणा के विपरीत इस चैम्पियनशिप में भाग्य कम और रणनीति का महत्व अधिक रहता है। विश्व भर में व्यापार, राजनीति और खेल के क्षेत्र के दिग्गज इस में खेलते हैं। हालांकि, यह खेल अमेरिका और ब्रिटेन की तुलना में भारत में उतना लोकप्रिय नहीं है।

नाडर ने कहा कि इस खेल में लोगों की रुचि को जगाने के लिए एचसीएल इस खेल को 2003 से समर्थन देता आ रहा है। हर साल इस चैम्पियनशिप के आयोजन में एचसीएल एक कदम और आगे बढ़ता है।

इस चैम्पियनशिप में ‘टीम ऑफ फोर गोल्ड’, ‘टीम ऑफ फोर सिल्वर’, ‘ओपन पेयर्स’, ‘स्विस पेयर्र एंड आईएमपी पेयर्स’ इन चार वर्गो में टीमें खेलेंगीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close