खेल

कर धोखाधड़ी मामले में होगी रोनाल्डो के एजेंट की गवाही

मेड्रिड, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| फुटबाल जगत के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एजेंट जॉर्ज मेंडेस और अन्य फुटबाल खिलाड़ियों को कर धोखाधड़ी मामले में गवाही देने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि रोनाल्डो पर कथित तौर पर 1.47 करोड़ यूरो (1.752 करोड़ डॉलर) की कर चोरी का आरोप है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस मामले में मेंडेस के साथ-साथ लुइस कोरेइरा को भी शामिल किया गया है, जो रोनाल्डो के ‘इमेज राइट्स’ को देखते हैं।

इसके अलावा, इस मामले में कार्लोस ओसोरिया को भी शामिल किया गया है, जो मेंडेस की एजेंसी के वकील हैं। उन्हें 19 अक्टूबर को सारे सबूत पेश करने के आदेश दिए गए हैं।

रोनाल्डो के एजेंट मेंडेस ने कर चोरी मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी न होने का दावा किया है। उनका कहना है कि वह और उनकी कंपनी केवल पुर्तगाली खिलाड़ी के स्थानांतरण संबंधी सौदों को देखते हैं।

उल्लेखनीय है कि मेंडेस की कंपनी से जुड़े सारे उच्च स्तरीय खिलाड़ी राडामेल फाल्को, एंजेल डी मारिया, फाबियो सोएनट्राओ, रिकाडरे कारवाल्हो और जोस मोरिन्हो सभी हाल ही में कर भुगतान से संबंधित समस्याओं में उलझे हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close