राष्ट्रीय
सीतारमण ने रक्षा मंत्री का पदभार संभाला
नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री का पदभार संभाल लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था, जिसके तहत सीतारमण को प्रोन्नत करके कैबिनेट मंत्री का दर्जा और यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास रक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार भी था। जेटली के एक द्विपक्षीय वार्ता के लिए जापान के दौरे पर होने के कारण सीतारमण अब तक पदभार ग्रहण नहीं कर पाई थीं।
इससे पहले दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दो बार रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार संभाला था। इंदिरा ने एक से 21 दिसंबर 1975 और 14 जनवरी 1980 से 15 जनवरी 1982 तक रक्षा मंत्रालय का प्रभार संभाला था।