अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया में थाड की तैनाती के विरोध में प्रदर्शन, कई घायल

सियोल, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया में अमेरिका द्वारा स्थापित किए जाने वाले टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) के विरोध में निकाली गई रैली के दौरान गुरुवार को दर्जनभर प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए। दक्षिण कोरिया में जिस स्थान पर थाड प्रणाली स्थापित की जाएगी। उसके पास के सियोंगजू शहर में लगभग 400 स्थानीय नागरिकों की सुरक्षाबलों से झड़प हो गई। ये लोग थाड प्रणाली स्थापित होने के बाद उत्तर कोरिया द्वारा संभावित हमले को लेकर चिंताग्रस्त हैं।

प्रदशर्नकारियों ने खुद को ट्रकों से बांधकर सड़कें अवरुद्ध की। इन प्रदशर्नकारियों ने लोहे की जंजीरों को गर्दन में लपेटकर खुद को ट्रकों से बांधा हुआ था। अन्य लोगों ने भी रस्सियों से एक-दूसरे को बांधा ताकि पुलिस उन्हें अलग-थलग नहीं कर सके।

प्रदर्शनकारियों ने थाड की तैनाती के बाद इससे उत्पन्न विकिरणों से स्वास्थ्य और फसलों पर होने वाले नुकसान के बारे में भी सवालिया निशान उठाए।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबकि, लगभग 8,000 पुलिसकर्मियों को थाड स्थल के आसपास तैनात किया गया है।

ये प्रदर्शन थाड के अलावा चार अन्य इंटरसेप्टर लांचर के खिलाफ भी किए गए। इससे पहले दो इंटरसेप्टर लांचर स्थापित किए जा चुके हैं, जो संचालनरत हैं।

अमेरिका के 10 सैन्य वाहनों में थाड उपकरणों को लाया गया। प्रदर्शनकारियों ने थाड स्थापित स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग को अवरुद्ध किया लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया।

समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है लेकिन कुल घायलों की संख्या के बाहरे में कोई सटीक जानकारी नहीं है।

चीन ने भी दक्षिण कोरिया में ताड की तैनाती का विरोध किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close