मप्र में धूप खिली
भोपाल, 7 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार खिली धूप ने गर्मी व उमस बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
राज्य में गुरुवार की सुबह से मौसम साफ है, खिली धूप चुभन पैदा करने वाली है। वहीं उमस बेचैन कर रही है। बीते दो-तीन दिनों से कमजोर पड़े बारिश के दौर ने गर्मी का असर बढ़ा दिया है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के पश्चिमी हिस्से में तेज हवाएं चलने के साथ ही होशंगाबाद संभाग के अलावा खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडौरी व शहडोल जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।
राज्य के तापमान में बदलाव का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 20.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 23.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 30.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा।