ऋषिकेश में स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया जागरूक
ऋषिकेश। रेलवे रोड स्थित हरिचंद आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्या पूनम रानी ने कहा कि विद्यालय में 01 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्राओं को पॉलीथिन उन्मूलन, स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण आदि के बारे में बताया जा रहा है।
शिक्षिका अमिता अरोड़ा ने कहा कि बच्चों में हाथ सही से न धोने के कारण विभिन्न तरह की बीमारियां होती हैं। इसलिए सभी को खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने चाहिए। वहीं शिक्षिका सुप्रिया शर्मा ने कहा कि कोई भी काम करते समय नाखुनों में गंदगी जमा हो जाती है।
इसलिए सप्ताह में एक बार नाखुनों को नींबू पानी, गुलाब जल आदि से धोना चाहिए। और उन्होंने यह भी कहा कि हमें नाखूनों को ज्यादा बढऩे से पहले काट देना चाहिए क्योंकि अधिक बड़े नाखूनों में गंदगी ज्यादा जमा होती है और वही गंदगी खाने के साथ हमारे शरीर में जाती है जिससे तरह तरह की बीमारियों पनपती हैं। और उन्होंने कहा कि इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देने से शरीर रोगग्रस्त हो जाता है। इस दौरान वहां उपस्थित सभी छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।