निर्माणाधीन इमारत में सिलेंडर फटने से 6 की मौत, 11 घायल
मुंबई। सिलेंडर फटने से मुंबई के जुहू में एक निर्माणाधीन इमारत में छह मजदूरों की मौत व 11 मजदूर घायल हो गये हैं, जिसमें आठ की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा बीती रात लगभग 10 बजे हुआ। यह मजदूर निर्माणाधीन इमारत के निचले तल पर रहते थे। दुर्घटना के समय सभी मजदूर खाना खाकर आराम कर रहे थे।
जैसे ही आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को मिली ने वह मौके पर पहुंचे और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और आग पर काबू किया, लेकिन तब तक पांच की मौके पर ही मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि अंदर फंसे सभी मजदूर थे, जो इमारत के भूतल पर ही लकड़ी और पतरे से अपने रहने के लिए घर बनाकर रह रहे थे। यह 13 मंजिला इमारत है, जहां काम चल रहा है।
ज्ञात हो कि इससे पहले मुंबई के भिंडी बाजार में एक 6 मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें 33 लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार की सुबह यह हादसा हुआ था। यह इमारत जेजे अस्पताल के नजदीक मुस्लिम बाहुल्य पकमोडिया स्ट्रीट में स्थित थी जहां पर अधिकांश तौर पर निम्न मध्यवर्गीय परिवारों के लोग रहते हैं।