जर्मेन में नेमार, एम्बाप्प से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार : ड्रेक्सलर
बर्लिन, 7 सितंबर (आईएएनएस)| जर्मनी के फारवर्ड जुलियान ड्रेक्सलर का पेरिस सेंट जर्मेन से जाने का कोई इरादा नहीं है। 23 वर्षीय खिलाड़ी ड्रेक्सलर का कहना है कि वह क्लब में शामिल हुए दो नए स्टार खिलाड़ियों नेमार और केलियान एम्बाप्प से मिलने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि नेमार को बार्सिलोना से 22.2 करोड़ यूरो (26.4 करोड़ डॉलर) और फ्रांसीसी खिलाड़ी एम्बाप्प को मोनाको क्लब से जर्मेन क्लब में शामिल किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ड्रेक्सलर ने कहा, मैंने पेरिस से न जाने का फैसला किया है और मैं अब टीम में शामिल नए खिलाड़ियों से मिलने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं। क्लब ने दो नए स्टार खिलाड़ियों के साथ करार किया है और यह खुशी की बात है।
ड्रेक्सलर ने कहा, मैंने नई चुनौती का सामना करने के लिए अपनी प्रतिबद्धिता जताई है। नॉर्वे के खिलाफ खेले गए पिछले क्वालीफायर मैच में मेरा प्रदर्शन जर्मेन क्लब के लिए मेरी क्षमता पर विश्वास रखने के लिए दिया गया एक सबूत था।