सीएबी ने महिला क्रिकेट के लिए टास्क फोर्स का गठन किया
कोलकाता, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने बुधवार को महिला क्रिकेट में सुधार के लिए टास्क फोर्स के गठन का ऐलान किया।
साथ ही उसने अपने ‘मिशन 2020’ कार्यक्रम में महिला विंग को भी शामिल किया है।
राज्य की सभी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सीएबी ने एक मेडिकल बीमा योजना भी बनाई है। साथ ही महिलाओं का सात से 10 दिनों तक का एक स्थानीय टूर्नामेंट भी होगा।
यह फैसला सीएबी की बैठक में लिया गया जिसमें भारतीय महिला टीम की सदस्य झूलन गोस्वामी के अलावा सीएबी के महासचिव अविषेक डालमिया और उपाध्यक्ष शंकर नाथ बाग्ची भी शामिल हुए।
बैठक के बाद डालमिया ने कहा, झूलन गोस्वामी के साथ काफी अच्छी बैठक हुई है। हम उनका सामने आने और हमें सुझाव देने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। हमारा मानना है कि उनके सुझाव महिला क्रिकेट में सुधार लाने में मददगार साबित होंगे।
उन्होंने कहा, टास्क फोर्स का प्राथमिक काम ऐसी रणनीति बनाना होगा जो लागू की जा सके और आने वाले सत्र से ही उसकी शुरुआत की जा सके। साथ ही यह टास्क फोर्स समय-समय पर बैठक करेगी और स्थिति का जायजा लेगी। साथ ही अगर इसे रणनीति में बदलाव की जरूरत महसूस होती है तो वह इस पर भी फैसला लेगी।
देश के लिए खेल चुकी राज्य की 18 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को एक पत्र भेजा गया है कि उन्हें संघ की सदस्यता मिल चुकी है। इस सूची में झूलन और प्रियंका रॉय के नाम भी शामिल हैं।