शतरंज : विश्व कप के पहले दौर में हरिकृष्ण की जीत
त्बिलिसी (जॉर्जिया), 6 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटला हरिकृष्ण ने फिडे शतंरज विश्व कप में क्यूबा के ग्रैंड मास्टर यूरी गोंजालेज विडाल से मिली मजबूत चुनौती को पीछे छोड़कर जीत हासिल की। इसी जीत के साथ उन्होंने साढ़े तीन अंक अपने खाते में डाल लिए हैं जबकि विडाल के खाते में ढाई अंक आए।
काले मोहरों से खेलते हुए 20वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन उन्हें पहले रैपिड राउंड में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। अगले दो राउंड में भी नतीजा यही रहा।
चौथे रैपिड राउंड में भारतीय खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से रक्षात्मक खेल खेला। उन्होंने सावधानी से अपनी चालें चलीं और धीरे-धीरे अपने विपक्षी को गलती करने को मजबूर किया।
इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने क्यूबा के खिलाड़ी पर दबाव बना लिया और 46 चालों में मात देकर जीत हासिल की।
अगले दौर में पहुंचने के बाद हरिकृष्ण ने कहा, पहले तीन रैपिड गेम में मुकाबला काफी मुश्किल था, लेकिन चौथे गेम में 20वीं चाल के बाद दबाव मेरे विपक्षी पर था और इस कारण मैं जीत हासिल करने में सफल रहा।
अगले दौर में हरिकृष्ण का सामना हमवतन एस.पी. सेथुरमन से होगा।