खेल

फुटबाल विश्व कप प्लेऑफ में प्रवेश से बेहद खुश हैं सीरिया के लोग

दमिश्क (सीरिया), 6 सितम्बर (आईएएनएस)| सीरिया के हजारों फुटबाल प्रशंसकों के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई, जब उनकी फुटबाल टीम ने ईरान को विश्व कप क्वालीफायर में खेले गए मैच में 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। इस ड्रॉ हुए मैच से सीरिया ने विश्व कप में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ग्रुप-ए में शीर्ष पर काबिज ईरान ने मैच के दौरान एक समय पर अपनी जीत पक्की कर ली थी, लेकिन 93वें मिनट में ओमार अल-सोमा की ओर से किए गए शानदार गोल ने सीरिया की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए मैच ड्रॉ कर दिया।

दमिश्क में उम्मायद चौक पर लगीं बड़ी स्क्रीनों पर हजारों लोगों ने इस मैच को देखा। ये स्क्रीन इसी मैच के लिए खास तौर से लगाई गईं थीं।

इसके अलावा, लोगों ने पार्को में इकट्ठे होकर भी इस मैच का आनंद लिया। इस मैच के बाद लोगों ने हवा में गोलियां दागकर जश्न मनाया।

इसके साथ-साथ सीरिया के राष्ट्रध्वज को पकड़े और टी-शर्ट पहने लोगों ने अपने राष्ट्रगान पर जमकर डांस भी किया।

पत्रकार किंडा ने कहा, यह खुशी का वह लम्हा है जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इतने सालों की जंग के बाद हमें खुश होने का हक है।

नेशन बिल्डिंग मूवमेंट के अनस जूदेह ने कहा कि यह मैच, दो घंटे के लिए ही सही लेकिन सभी सीरियाइयों के लिए एकजुट होने का अवसर था। हम चाहते थे कि मैच जीतें लेकिन हमारी वास्तविक जीत तब होगी जब हम सभी किसी एक बात पर सहमत होने लगेंगे।

सीरिया अगले दो मैच सऊदी अरब के खिलाफ खेलेगा। ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर पहुंचने से उसने प्लेआफ में जगह बनाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close