मोदी ने सू की को उनकी फेलोशिप की प्रति भेंट की
नेपेडा, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की को शिमला स्थित भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान (आईआईएएस) में फेलोशिप के लिए जमा किए गए उनके शोध प्रस्ताव की प्रतिकृति भेंट की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, आंग सान सू को आईआईएएस शिमला में मई 1986 में फेलोशिप के लिए उनके द्वारा सौंपे गए मूल शोध प्रस्ताव की प्रति भेंट की।
उन्होंने कहा, इस शोध प्रस्ताव का शीर्षक ‘उपनिवेशवाद के अधीन बर्मा की बढ़त और विकास तथा भारतीय बौद्धिक परंपरा : एक तुलनात्मक अध्ययन’ था।
नोबेल पुरस्कार विजेता सू की आईआईएएस की दो साल तक फेलो रही हैं। उसके बाद वह बर्मा लौट गईं थीं। म्यांमार को उस समय बर्मा के नाम से जाना जाता था।
मोदी ने मंगलवार को म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव को सलवीन नदी के एक हिस्से का 1841 का नक्शा तथा बोधि वृक्ष की मूर्ति भेंट की।
मोदी भारत के इस पूर्वी पड़ोसी देश की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे। वह यहां पहले साल 2014 में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आशियान)-भारत सम्मेलन में भाग लेने आए थे।
मोदी और सू की के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद बुधवार को दोनों देशों के बीच 11 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।