खेल

फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में वेनेजुएला ने अर्जेटीना को ड्रॉ पर रोका

ब्यूनस आयर्स, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| अगले साल रूस में होने वाले फुटबाल विश्व कप टूर्नामेंट में अर्जेटीना की प्रवेश की उम्मीदें मझधार में हैं। अर्जेटीना और वेनेजुएला के बीच मंगलवार रात को खेला गया विश्व कप क्वालिफायर मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीधे तौर पर क्वालिफिकेशन चरण में प्रवेश के लिए अर्जेटीना को जीत की जरूरत थी। जीत तो दूर, वेनेजुएला के खिलाफ अर्जेटीना का यह मैच किस्मत के बलबूते पर ही ड्रॉ हुआ।

पहला हाफ गोलरहित होने के बाद दूसरे हाफ में जॉन मुरिलो ने 51वें मिनट में गोल कर वेनेजुएला का खाता खोला।

इस गोल के दम पर वेनेजुएला की टीम जीत हासिल कर सकती थी, लेकिन उसी की टीम के खिलाड़ी रोल्फ फ्लेश्चर गलती से गेंद अपने ही गोलपोस्ट के नेट में दे मारी। इस ‘सेल्फ गोल’ का फायदा अर्जेटीना को मिला और मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया। अर्जेटीना के स्टार लिओनेल मेसी का भी कोई जादू मैच में नहीं दिखा। वह अपनी टीम के गैर प्रभावी नजर आ रहे मिडफील्ड को ही संभालने में व्यस्त दिखे।

इस परिणाम के बाद अर्जेटीना की टीम दक्षिण अमेरिकी जोन में शामिल 10 टीमों की सूची में पांचवें स्थान पर है। अब अर्जेटीना को प्लेआफ तक में जाने के लिए पेरू और इक्वाडोर के खिलाफ होने वाले क्वालिफाइंग मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close