राष्ट्रीय

माकपा ने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की

नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) ने बुधवार को वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की और देश में बढ़ती ‘असहिष्णुता एवं नफरत’ के विरुद्ध कड़ा प्रतिरोध जताने का लोकतांत्रिक ताकतों से आह्वान किया है। माकपा की ओर से जारी बयान के अनुसार,गौरी लंकेश की हत्या उस सांचे में फिट बैठती है, जिसमें मौजूदा नफरत के दौर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विरुद्ध आवाज उठाने वालों के आवाज को दबा दिया जाता है।

बयान के अनुसार,गोविंद पानसरे, दाभोलकर, कलबुर्गी और अब गौरी लंकेश की हत्या एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इनमें से सभी अंधविश्वास, रुढ़िवाद, दक्षिणपंथी हिंदुत्व ताकतों के सांप्रदायिक एजेंडे के मुखर विरोधी रहे थे।

बयान में कहा गया है,पार्टी वामपंथी और लोकतांत्रिक ताकतों से इस जघन्य हत्या के खिलाफ और देश में बढ़ रही असहिष्णुता एवं नफरत के विरुद्ध कड़ा प्रतिरोध दर्ज कराने का आह्वान करती है।

55 वर्षीय पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने उस समय उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अपने कार्यालय से घर पहुंची थीं। वह प्रसिद्ध कन्नड़ दैनिक टेबलॉयड ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं।

माकपा पोलित ब्यूरो ने कर्नाटक सरकार से तत्काल दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का आह्वान किया है।

पार्टी के मजदूर संघ, सीटू ने भी अपने सदस्यों और देश के श्रमिक वर्ग से इस जघन्य अपराध और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close