अफगानिस्तान : मादक पदार्थ की तस्करी में 8 गिरफ्तार
काबुल, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मादक पदार्थो से जुड़े अपराधों में काउंटर नार्कोटिक्स पुलिस ऑफ अफगानिस्तान (सीएनपीए) ने एक हफ्ते के भीतर एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, काउंटर-नार्कोटिक्स क्रिमिनल जस्टिस टास्क फोर्स ऑफ अफगानिस्तान (सीजेटीएफ) ने एक बयान में कहा कि सीएनपीए ने बीते एक हफ्ते के भीतर काबुल, तखर, निमरोज व नांगरहर प्रांतों से जुड़े पांच मादक पदार्थो के मामले में आठ लोगों को पकड़ा है।
सीएनपीए ने इन लोगों के पास से मादक पदार्थ के अलावा दो वाहन व नौ मोबाइल फोन जब्त किया है।
बयान में कहा गया कि गिरफ्तार की गई महिला पड़ोसी देश भारत को 400 ग्राम हेरोइन की तस्करी की कोशिश में थी।
सीएनपीए ने शुरुआती जांच के बाद मामलों को सेंट्रल नारकोटिक्स ट्राइब्यूनल (सीएनटी) को सौंप दिया है। यह अफगानिस्तान में मादक पदार्थो से जुड़े फैसले लेने की विशेष अदालत है।