राष्ट्रीय
गोवा के मंत्रियों को 2 ओएसडी मिलेंगे
पणजी, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि गोवा में हर मंत्री को दो विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) मिलेंगे। वे मंत्रालय से संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ होंगे। उन्होंने कहा कि बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के मंत्रियों को अतिरिक्त विभाग आवंटित किए जाएंगे।
राज्य सचिवालय में बुधवार को आयोजित मंत्रिमंडल की एक बैठक में पर्रिकर ने कहा कि मंत्रिमंडल के निर्णय अनुसार, पणजी से लगभग 50 किलोमीटर दूर मोपा गांव में राजस्व विभाग की 1.44 लाख वर्ग मीटर जमीन राज्य नागरिक उड्डयन मंत्रालय को मोपा ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा विकसित करने के लिए स्थानांतरित की गई है।