जीत के बावजूद फुटबाल विश्व कप में प्रवेश हासिल नहीं कर पाया चीन
दोहा, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| चीन की फुटबाल टीम ने विश्व कप क्वालीफायर में कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत हासिल की है। इस जीत के बावजूद भी चीन अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप में प्रवेश करने से चूक गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन को प्लेऑफ में खेलने के लिए कतर के खिलाफ जीत के अलावा साथ-साथ अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना था।
पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे हाफ में अकरम अफीफ ने 47वें मिनट में गोल कर कतर का खाता खोला।
शियाओ झी ने 74वें मिनट में चीन के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद 84वें मिनट में वु लेई ने दूसरा गोल कर चीन को कतर के खिलाफ 2-1 से जीत दी।
ग्रुप-ए में चीन 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा। उज्बेकिस्तान और दक्षिण कोरिया तथा सीरिया व ईरान के मैच ड्रा रहे। सीरिया 13 अंकों के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा और प्लेआफ में खेलने का अधिकार हासिल किया। इस ग्रुप में ईरान शीर्ष स्थान पर है। ग्रुप से ईरान और दक्षिण कोरिया विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।