उत्तराखंड: सीनियर्स ने ली नवोदय छात्र की ऐसी रैगिंग, कॉलेज ने दिखाया बाहर का रास्ता
उत्तराखंड में एक बार फिर से इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है यहाँ रैगिंग जैसे जुर्म को अंजाम देने वाले चार सीनियर्स को कॉलेज परिसर ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है
दरअसल, पौड़ी गढ़वाल जनपद के श्रीनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी परिसर में 3 सितंबर को चार सीनियरों ने एक नवोदित छात्र की रैगिंग ले ली। छात्र ने सीनियर्स से तंग आकर अपने अभिभावकों को पूरा किस्सा सुना दिया।
इसके बाद उन्होंने एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ दिल्ली में शिकायत दर्ज की। साथ ही कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेट के समक्ष अपना पक्ष रखा। पीड़ित छात्र ने अपना पक्ष रखा, जिसके बाद चारों छात्रों ने कमेटी के सामने रैगिंग लेने की बात कबूली। इस पर कमेटी ने चारों छात्रों पर कार्रवाई करते हुए एक वर्ष के लिए हॉस्टल से बाहर निकाल लिया।
कॉलेज के मुख्य नियंता और डीन शैक्षणिक डा. संजीव नैथानी ने बताया कि जिन चार छात्रों पर कार्रवाई की गई है, उनमें तृतीय वर्ष का आदित्य सेमवाल, द्वितीय वर्ष का दीपक सिंह, राम दत्त और विशाल शर्मा शामिल हैं।