बाप्पे का जर्मेन क्लब में स्थानांतरण सबसे सफल सौदा : मोनाको उपाध्यक्ष
मॉस्को, 6 सितंबर (आईएएनएस)| मोनाको क्लब के उपाध्यक्ष वादिम वासिलेयेव का कहना है कि फ्रांस के किशोर खिलाड़ी केलियान बाप्पे का मोनाको से पेरिस सेंट जर्मेन क्लब में स्थानांतरण फुटबाल जगत के इतिहास में सबसे सफल स्थानांतरण है। फ्रांस के 18 वर्षीय खिलाड़ी बाप्पे एक सीजन के लिए ऋण करार पर जर्मेन क्लब में शामिल हुए हैं।
इस करार में जर्मेन के पास बाप्पे को स्थायी रूप से अपने क्लब में 30 जून, 2022 तक शामिल करने का विकल्प भी मौजूद है।
‘एल-इक्विपे’ की रिपोर्ट के अनुसार, बाप्पे के साथ इस करार के लिए जर्मेन क्लब को मोनाको को 18 करोड़ यूरो (21.4 करोड़ डॉलर) की राशि का भुगतान करना होगा।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, एक बयान में वासिलेयेव ने कहा, यह काफी मुश्किल सौदा था। शुरुआत में हम नहीं चाहते थे कि बाप्पे हमारे चिर प्रतिद्वंद्वी के लिए मैच खेलें। हमारे खिलाड़ी और उसके परिवार के साथ अच्छे रिश्ते हैं।