मुख्यमंत्री ने शहीदों को नमन करते हुए कहा- इन्हीं की बदौलत मिली है हमें आजादी
हल्द्वानी। कुमाऊं, बारडोली साल्ट में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को नमन किया व भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में साल्ट विधानसभा क्षेत्रों के शहीदों के विशेष योगदान को याद करते हुए यह घोषणा की कि साल्ट, चौबटिया को इको टूरिज्म से जोड़ा जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री ने स्टेडियम और हरणा-भिकियासैण मोटर मार्ग को शहीद गोपाल सिंह के नाम पर करने की घोषणा करते हुए करीब 313.38 लाख रुपये की लागत से विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया। ज्ञात हो कि 1942 में ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए इस क्षेत्र के कई वीर सपूत शहीद हो गए थे। इन शहीदों को सीएम त्रिवेंद्र ने याद कर नमन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है और गांव की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजनाओं को पहाड़ के अंतिम गांव तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान मुख्यंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट सहित विधायक सुरेंद्र सिंह जीना व अन्य लोग भी मौजूद रहे।