अरमानों पर फिरा पानी, पहले ही दिन धोखा दे गई मेट्रो
लखनऊ। लखनऊ वासी जिस मेट्रो का लगभग तीन साल से बड़े ही बेसर्बी से इंतजार कर रहे रहे थे, आज जब उन्हें उसमें सफर करने का मौका मिला तो तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन आम लोगों के लिए बनी लखनऊ मेट्रो पहले ही दिन धोखा दे गई। कुछ तकनीकी खराबी के कारण वह बीच में ही रुक गई।
मेट्रो में खराबी आ जाने के कारण मेट्रो ट्रेन की सेवाएं 6 बजकर 40 मिनट से 7 बजकर 25 मिनट तक बाधित रहीं। LMRC का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में आज होगा मेट्रो का स्पीड ट्रायल
ज्ञात हो कि मेट्रो टीपी नगर से यह चारबाग स्टेशन पहुंची और इसके बाद आलमबाग पहुंची। आलमबाग में किसी तकनीकी खराबी की वजह से वह रुक गई। एक घंटे तक यात्री उसमें फंसे रहे फिर सीढ़ी से उन्हें बाहर निकाला गया।
लगभग एक घंटे से फंसे यात्रियों को जब बाहर निकाला गया, तो उनके चेहरे पर साफ-साफ डर नजर रहा था। इसमें मेन बात तो यह है कि LMRC के एमडी सहित बड़े अधिकारी और मीडिया के कई लोग भी सफर कर रहे थे। वहीं मेट्रो एमडी कुमार केशव ने लोगों से बातचीत करते हुए यह बताया कि अभी एक महीने कुछ तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।