तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद का निधन
कोलकाता, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद सुल्तान अहमद का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से 64 साल की उम्र में निधन हो गया। शहर के एक अस्पताल ने यह जानकारी दी। अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, सुल्तान अहमद का सुबह 11.30 बजे के आसपास घर पर निधन हो गया। वह अस्पताल में मृत अवस्था में लाए गए।
अहमद के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। वह तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के उप नेता थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शोक और संवेदना जताई।
उन्होंने ट्वीट किया, लोकसभा सांसद और मेरे लंबे समय तक के सहकर्मी सुल्तान अहमद के निधन से सदमे में हूं और बहुत ज्यादा दुखी हूं। परिवार के प्रति संवेदनाएं।
अहमद 2009 से फुटबॉल क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिग के अध्यक्ष भी थे।
उनका नाम नारदा स्टिंग मामले में भी आया था।