अन्तर्राष्ट्रीय

आम चुनाव से पहले मर्केल ने टेलीविजन बहस जीती

बर्लिन, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने 24 सितंबर को होने वाले आम चुनाव से पहले अपने प्रतिद्वंद्वी मार्टिन स्क्लज को हराकर चुनाव पूर्व टेलीविजन बहस जीत ली। देश के दो सरकारी चैनलों द्वारा रविवार को किए गए सर्वेक्षणों के मुताबिक, सर्वेक्षण में शामिल 55 फीसदी लोगों को मर्केल अधिक विश्वसनीय लगी जबकि 35 फीसदी लोगों ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के स्कलज का समर्थन किया।

टीवी बहस के अंत में जारी किए गए इन पहले सर्वेक्षणों में शामिल अधिकतर प्रतिवादियों का मानना है कि स्कलज ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। मर्केल अपनी विश्वसनीयता, सहानुभूति, विवादों और क्षमता के संदर्भ में जीती हैं।

दूसरी तरफ, दर्शकों ने कहा कि स्कलज के तर्क अधिक आक्रामक और लोगों से जुड़े हुए लगे।

जेडडीएफ द्वारा किए गए एक और सर्वेक्षण के मुताबिक, मर्केल को 32 फीसदी वोट मिले जबकि स्क्लज को 29 फीसदी। दूसरी तरफ, 39 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इन दोनों उम्मीदवारों में कोई अंतर नहीं लगा।

इसके अलावा सर्वे में शामिल 77 फीसदी लोगों ने कहा कि मर्केल का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक अच्छा रहा जबकि 55 फीसदी का कहना है कि स्क्लज का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close