Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

शांति व विकास के लिए आपसी सहयोग की जरूरत : पीएम मोदी

श्यामेन। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, कि ‘ब्रिक्स में पांचों सदस्य ‘देश’ बराबर हैं। कोई किसी से छोटा या बड़ा नहीं हैं। शांति पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘शांति के लिए ब्रिक्स में सहयोग जरूरी है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हमने काले धन की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए हैं। काले धन और भ्रष्टाचार के लिए हमने लड़ाई छेड़ी है जिसे विश्वस्तर पर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वछता हमारा पहला लक्ष्य है और हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

उसके पीएम मोदी ने आगे कहा, ब्रिक्स देशों ने विकास के लिए कर्ज देना शुरू कर दिया है। जिसका सही उपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा, ब्रिक्स देशों पर बदलाव की जरूरत है। शांति के लिए आपसी सहयोग अति आवश्यक है। सभी को इस ओर ध्यान देना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद को मुख्य मुद्दा बताया। उन्होंने कहा, कि हमारा देश युवा है यही हमारी ताकत है। हमारा मिशन गरीबी को हटाना, स्वास्थ्य, सफाई, कौशल, खाद्य सुरक्षा, लैंगिक समानता एवं शिक्षा सुनिश्चित करना है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि एक ताकतवर ब्रिक्स पार्टनरशिप के लिए इनोवेशन विकास का जरिया बन सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close