उत्तराखंड

उत्तराखंड के जिलों में बनेगा अब बकरी गांव, पहाड़ों से पलायन रोकने की पहल

टिहरी। उत्तरकाशी व टिहरी में बकरी गांव मतलब कि गॉट विलेज के अच्छे परिणाम आने के बाद अब ‘ग्रीन पीपुल्स संस्था’ प्रदेश के सभी जिलों में बकरी गांव बनाने जा रही है। ग्रीन पीपुल्स की ये कवायद पहाड़ी क्षेत्र के गांवों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए की जा रही है।

राजपुर में मीडिया के लोगों से बात करते हुए ग्रीन पीपुल्स संस्था के रूपेश राय ने कहा कि यूथ फाउंडेशन की मदद से टिहरी के पंतवाड़ी, काणाताल और उत्तरकाशी के रैथल को बकरी गांव बनाया गया है। यहां खंडहर हो चुके घरों को पुरानी शैली का प्रयोग कर दोबारा से आबाद किया गया है।

नागटिब्बा रूट पर पर्यटक स्थल पंतवाड़ी गांव में पहले सालाना 1200 पर्यटक जाते थे। लेकिन गॉट विलेज बनने के बाद यहां सालाना 12 से 15 हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं।

ग्रीन पिपुल्स संस्था की ओर से ग्रामीणों से मोटे अनाज की खरीद कर फाइव स्टार होटल और मॉल में बकरी छाप ब्रांड के नाम से सप्लाई किया जा रहा है। जिसके चलते अब तक 500 परिवार से 25000 क्विंटल अनाज की खरीद की जा चुकी है।

ग्रीन पिपुल्स संस्था ने यह भी कहा कि अब बकरियों को केवल मीट के लिए ही नहीं बल्कि दूध के लिए भी इस्तेमाल कर स्वरोजगार अपनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे आने वाले समय में छह माह में प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक गॉट विलेज बनाने वाले हैं। इसके लिए हम लोग निरन्तर प्रयासरत हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close