Uncategorized

..जब ऑस्कर अवार्ड में ग्वैनेथ पैल्ट्रो को कुछ अलग महसूस हुआ

लॉस एंजेलिस, 4 सितंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री ग्वैनेथ पैल्ट्रो का कहना है कि 1999 में ऑस्कर अवार्ड स्वीकार करते समय उन्हें कुछ अलग अनुभव हुआ, जैसे उनका खुद पर वश ही नहीं है। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 1990 के अंतिम दशक में फिल्म ‘शेक्सपीयर इन लव’ के लिए 44 वर्षीय अभिनेत्री को ऑस्कर मिला था, लेकिन उनके द्वारा स्वीकार की गई यह बात अजीब मानी जा रही है, जो उनके प्रशंसकों के लिए सबसे यादगार उद्गार है।

अपने उद्गार में पैल्ट्रो ने अपने मृत रिश्तेदार कीथ के बारे में कहा और अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप के लिए अपना प्यार दर्शाया।

उन्होंने कहा, दादा, मैं आपको बताना चाहती हूं कि आपने एक प्यारा सा परिवार बनाया है, जो आपको बहुत प्यार करता है।

उन्होंने कहा, वह अजीब समय था। मेरे दादा कैंसर के चलते मृत्युशैय्या पर थे और मेरे पिता भी बहुत बीमार थे। उन्हें गले का कैंसर था और वह इलाज करा रहे थे।

अभिनेत्री के मुताबिक, मैं परिवार में आए इस संकट का सामना कर रही थी। मुझे ऐसा लगा, जैसे मुझ पर मेरा वश ही नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close