खेल

फुटबाल विश्व कप में प्रवेश के लिए आस्ट्रेलिया का थाइलैंड को हराना जरूरी

कैनबरा, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया को अगर अगले साल होने वाले विश्व कप में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखना है, तो उसे थाइलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

थाईलैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया का विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।

आस्ट्रेलिया को जापान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इस कारण उसकी विश्व कप में प्रवेश की उम्मीदें थाइलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर टिक गईं हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, थाइलैंड अपने क्वालीफाइंग ग्रुप-बी में सबसे नीचे स्थान पर है, वहीं आस्ट्रेलिया 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

इस ग्रुप में जापान 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं सउदी अरब 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन गोल अंतर के आधार पर वह आस्ट्रेलिया से आगे है। इस अंतर को पाटने के लिए आस्ट्रेलिया को थाइलैंड पर दो गोल के अंतर से जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा हुआ तो सऊदी अरब पर दबाव बढ़ जाएगा कि वह जापान से होने वाले अपने अंतिम मुकाबले में अंक हासिल करे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close