अन्तर्राष्ट्रीय

जंगल की आग पर लॉस एंजेलिस में आपातकाल घोषित

लॉस एंजेलिस, 3 सितंबर (आईएएनएस)| लॉस एंजेलिस के मेयर एरिक गार्सेटी ने अमेरिका के इतिहास की सबसे भीषण जंगल की आग को लेकर आपातकाल की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर ला टुना आग करीब आठ हजार एकड़ क्षेत्र में फैल गई है, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों को खाली कराया गया।

लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट (एलएएफडी) के अनुसार, आग के कारण तीन इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। अभी तक हालांकि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और शनिवार रात तक प्रबंधन कार्य 10 प्रतिशत रह गया है।

आग की शुरुआत शुक्रवार को ला टुना कैन्योन के पास हुई थी।

गार्सेटी ने एक आपातकालीन घोषणा पर हस्ताक्षर किए है जिसमें जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए शहर में संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।

गार्सेटी ने कहा, ला टूना केन्योन आग एक आपातकालीन स्थिति है, जिसमें हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों की जरूरत होती है, हमें अपने घरों और अन्य संरचनाओं को नुकसान से बचाना है।

उन्होंने कहा, हम एलएएफडी के पुरुषों और महिलाओं और हमारी सभी सहयोगी एजेंसियों के आभारी हैं, क्योंकि उनके प्रयासों से ही आग को नियंत्रण करने और लोगों और घरों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close