गडकरी को पेयजल, गंगा पुनर्जीवन विभाग
नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को रविवार को मंत्रिमंडलीय फेरबदल में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन विभाग भी सौंप दिए गए हैं।
इससे पहले इन विभागों की जिम्मेदारी उमा भारती पर थी, उन्हें अब पेयजल और स्वच्छता का प्रभार दिया गया है, जो पहले नरेंद्र सिंह तोमर के पास था।
तोमर के पास ग्रामीण विकास और पंचायती राज के विभाग हैं और इन्हें अब खान विभाग भी सौंपा गया है, जो पहले पीयूष गोयल के पास था। पीयूष को अब रेल मंत्री बनाया गया है।
इस वर्ष की शुरुआत में अनिल माधव दवे की मौत के बाद हर्षवर्धन को पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया था, और उनकी जिम्मेदारी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। जबकि मुख्तार अब्बास नकवी, जो राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभारी) के रूप में अल्पसंख्यक मामलों के विभाग देखते थे, उन्हें कैबिनेट में शामिल कर पदोन्नत किया गया है।