राष्ट्रीय

‘नए भारत के निर्माण के लिए काम करेंगे’

नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और र्धमेद्र प्रधान ने रविवार को नई जिम्मेदारी सौंपे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे नए भारत के निर्माण के लिए कार्य करेंगे।

केंद्रीय मंत्री के रूप में सुबह शपथ लेने के बाद नकवी ने कहा, जो जिम्मेदारियां मुझे दी गई हैं, मैं उसे पूरी तरह से निभाने का प्रयास करूंगा। हम सभी युवाओं, गरीबों और किसानों के लिए काम कर रहे हैं। हम लोग एक नए भारत के निर्माण के लिए काम करे रहे हैं, जो कि गरीबों और कमजोर तबकों का भारत होगा।

उन्होंने आगे कहा, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और समय-समय पर विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां दी जाती हैं।

प्रधान ने कहा, हमें 2022 तक एक नए भारत की तरफ बढ़ना होगा। यह हम सभी का समान लक्ष्य है, जिसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा।

उन्होंने आगे कहा, मैं शुक्रगुजार हूं कि पार्टी ने मुझ जैसे पार्टी के आम कार्यकर्ता को इस भूमिका के लिए चुना।

प्रधान, नकवी, बिजली मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण को मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत कैबिनेट में जगह दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close